अमेरिका भेजने की आड़ में 38 लाख रुपये ठगी, चार आरोपितों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता करनाल अमेरिका भेजने की आड़ में 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:57 PM (IST)
अमेरिका भेजने की आड़ में 38 लाख रुपये ठगी, चार आरोपितों पर केस दर्ज
अमेरिका भेजने की आड़ में 38 लाख रुपये ठगी, चार आरोपितों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, करनाल : अमेरिका भेजने की आड़ में 38 लाख रुपये ठगी कर लिए जाने के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में गांव सौंकड़ा वासी कुलवंत सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उसका बेटा मंदीप विदेश जाने का इच्छुक था। उसकी मुलाकात अमरीक व अमृतपाल से हुई, जिन्होंने उसे विदेश भेजने का भरोसा दिया और इसके लिए 25 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि मंदीप को अवैध तरीके से अमेरिका भेज दिया, जहां वह पकड़ा गया और उसे सात माह तक जेल भी काटनी पड़ी। अब वह किसी तरह वापस लौटा है। वहीं दूसरे मामले में सांवत वासी शुभम ने भी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि जगदीश व गुरजंट ने उसे अमेरिका भेजने का भरोसा दिया था, जिसके लिए 15 लाख रुपये की मांग की। उसे अवैध तौर पर वहां भेज दिया और इस बीच उसे कई देशों में घुमाया जाता रहा। अमेरिका में अवैध तौर पर जाने के चलते उसे जेल में भी कई माह रहना पड़ा। वापस आने पर जब राशि लौटाने की मांग की तो आरोपितों ने महज दो लाख रुपये लौटाए और बाकी से इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी