जिले के अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था: डीसी

जागरण संवाददाता करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रको

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:46 AM (IST)
जिले के अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था: डीसी
जिले के अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था: डीसी

जागरण संवाददाता, करनाल : उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधान रहकर नियमों की पालना करनी होगी। जिला में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए गए हैं, जहां आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। गांव स्तर पर भी मरीजों को यह सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोरोना के उपचार के लिए जिले में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया है। जिले में 496 आक्सीजन सहित नान एसी बेड और 122 भरे हैं तथा 368 बेड खाली हैं जबकि आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 272 हैं, जिनमें 94 भरे हुए हैं तथा 176 खाली है। शुक्रवार तक जिले के केसीजीएमसी आक्सीजन के साथ नान आईसीयू 190 बेड हैं, जिसमें 95 भरे हुए हैं। केसीजीएमसी में आक्सीजन के साथ आईसीयू के 110 बेड हैं, जिनमें से 76 भरे हुए हैं। अमृतधारा अस्पताल में आक्सीजन सहित नान आईसीयू 38 बेड हैं, जिसमें 7 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 26 हैं।

---------------

पोर्टल से लें जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि जिले में बेड की उपलब्धता जानने के लिए ईदिशा करनाल डाट इन पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिले में केसीजीएमसी व अन्य 25 अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता की जानकारी ले सकता है। इसका लिक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी दिया गया है।

chat bot
आपका साथी