एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए 363 कैडेट्स ने दी परीक्षा

गुरु नानक खालसा कॉलेज में एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई। जिसमें 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन से संबद्ध जिलेभर के विभिन्न कॉलेजों के 363 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 09:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 09:13 AM (IST)
एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए 363 कैडेट्स ने दी परीक्षा
एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए 363 कैडेट्स ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, करनाल : गुरु नानक खालसा कॉलेज में एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई। जिसमें 7 हरियाणा एनसीसी बटालियन से संबद्ध जिलेभर के विभिन्न कॉलेजों के 363 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। एनसीसी इंचार्ज डॉ. देवी भूषण ने बताया कि सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा हुई। सांयकालीन सत्र में ड्रिल, वैपन व मैप रीडिंग में दक्षता को जांचा गया। परीक्षा संयोजक कमां¨डग आफिसर कर्नल पीपी ¨सह ने बताया कि जिस कैडेट ने दो वर्ष एनसीसी की ट्रेनिंग ली है और उसकी 75 प्रतिशत हाजिरी के साथ कम से कम एक दस दिवसीय कैंप लगाया हो। वह बी सर्टिफिकेट की परीक्षा में भाग लेने के योग्य है। परीक्षा सह-संयोजक कर्नल बहादुर ¨सह ने बताया की एनसीसी देश की रिजर्व फोर्स है। बी सर्टिफिकेट धारक कैडट को सेना, अर्ध सेना व पुलिस की भर्ती में वरीयता दी जाती है। प्रबंधक समिति के प्रधान कंवरजीत ¨सह ¨प्रस ने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। ¨प्रसिपल डॉ. सीमा शर्मा ने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. दीपक, सूबेदार मेजर लख¨वद्र ¨सह, कृष्ण, केडी वर्मा, एएनओ तोमर, एएनओ प्रवीन कौशिक, तेजपाल, प्रदीप राणा व केलापति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी