विदेश भेजने की आड़ में ठगे तीन लाख रुपये

विदेश भेजने की आड़ में एक युवक से तीन लाख सात हजार पांच सौ रूपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। गांव पोपड़ा वासी प्रतीक टूर्ण ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुराने बस अड्डे के पीछे स्थित एक सेंटर संचालक प्रवीन कुमार ने उसे स्टडी वीजा पर स्लोवानिया भेजने का भरोसा दिया था। उसने उसे वहां के एक कॉलेज का ऑफर लेटर भी थमा दिया। इसकी आड़ में उससे उक्त राशि ले ली और इसके कई महिने बाद भी कोई अगली कार्रवाई नहीं की। उन्हें शक हुआ तो छानबीन की जिसमें पता चला कि उसके वीजा के लिए कोई कार्रवाई शुरू भी नहीं की गई। बाद में पैसे वापस मांगें तो आरोपी ने इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:33 AM (IST)
विदेश भेजने की आड़ में ठगे तीन लाख रुपये
विदेश भेजने की आड़ में ठगे तीन लाख रुपये

जागरण संवाददाता, करनाल : विदेश भेजने की आड़ में एक युवक से तीन लाख सात हजार पांच सौ रूपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। गांव पोपड़ा वासी प्रतीक टूर्ण का आरोप है कि पुराने बस अड्डे के पीछे स्थित एक सेंटर संचालक प्रवीन कुमार ने उसे स्टडी वीजा पर स्लोवेनिया भेजने का भरोसा दिया था और उसे वहां के एक कॉलेज का ऑफर लेटर भी थमा दिया। इसकी आड़ में प्रवीन ने उससे उक्त राशि ले ली और इसके कई महीने बाद भी कोई अगली कार्रवाई नहीं की। शक होने पर जब उसने छानबीन की, तो पता चला कि उसके वीजा के लिए कोई कार्रवाई शुरू भी नहीं की गई। जब पैसे वापस मांगें तो आरोपी ने इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी