25 हजार पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी मासिक पेंशन

गगन तलवार, करनाल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मासिक पेंशन लेने वाले ऐसे पेंशनधारक इस माह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jul 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jul 2017 03:01 AM (IST)
25 हजार पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी मासिक पेंशन
25 हजार पेंशनधारकों को नहीं मिलेगी मासिक पेंशन

गगन तलवार, करनाल

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मासिक पेंशन लेने वाले ऐसे पेंशनधारक इस माह अपनी पेंशन से वंचित रहेंगे, जिन्होंने समय रहते अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया। पेंशन लेने के लिए जून माह से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सभी पेंशनधारकों का यह प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया है। ईपीएफ के करनाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से इसके अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के करीब 42000 पेंशनधारक हर माह पेंशन लेते हैं, जबकि इस माह अपना डीएलसी जमा न कराने के कारण इन जिलों के 25 हजार 832 पेंशनधारक अपनी पेंशन से वंचित रहे है। इन्हें ईपीएफओ तब तक मासिक पेंशन नहीं देगा। जब तक यह अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र नहीं भरते। ईपीएफओ द्वारा इसे अनिवार्य करने के बाद, अपनी मासिक पेंशन को नियमित रखने के लिए सभी पेंशनधारकों को मई माह में डीएलसी भरने का समय दिया था, लेकिन निर्धारित समय में ज्यादातर पेंशनभोगियों द्वारा डीएलसी नहीं भरा गया। ऐसे में जून माह में भी करीब 27 हजार पेंशनधारक मासिक पेंशन से वंचित रहे। रिटायरमेंट के बाद सभी को अपनी मासिक पेंशन लेने के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। अप्रैल माह तक ज्यादातर लोग मैन्यूअल ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते थे। इस प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रीय कार्यालय की ओर से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा होना अनिवार्य किया है। वहीं जून माह तक डीएलसी जमा कराने वाले 16168 पेंशनधारकों को विभाग द्वारा पहली जुलाई को उनकी मासिक पेंशन दे दी गई है।

15 जुलाई तक पेंशन होगी जारी

जिन पेंशनधारकों के जून माह के अंतिम चार दिनों में अपना डीएलसी जमा कराया है और एक जुलाई तक उनकी फाइल प्रोसेस पूरी न होने के कारण पेंशन नहीं मिल पाई। उनकी सुविधा के लिए ईपीएफओ 15 जुलाई तक उनकी फाइलों का काम पूरा कर पेंशन जारी करने का विचार कर रहा है। ऐसे में उन्हें अपनी पिछली रुकी हुई पेंशन लेने के लिए अगस्त माह तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जून माह के अंतिम दिनों में करीब एक हजार पेंशनधारकों ने डीएलसी जमा कराया है। इसके अलावा शेष बचे पेंशनधारकों को भी जब वे अपना डीएलसी जमा कराएंगे। तब उन्हें इकट्ठी पेंशन जारी की जाएगी।

फोटो--- 08 नंबर है।

वर्जन

केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार सभी पेंशनधारकों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भरना अनिवार्य किया गया है। जून माह तक 16168 पेंशनधारकों ने ही अपना डीएलसी भरा है। जिन्हें पहली जुलाई को पेंशन दी गई है। शेष पेंशनधारकों को डीएलसी भरने के बाद ही पेंशन मिलेगी।

- रवि कांत, क्षेत्रीय आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि।

chat bot
आपका साथी