दो जिलों के वासी कापड़ो गांव के 24 परिवार

कापड़ो के लगभग 24 परिवार आज तक ये नहीं समझ पाए कि वे पानीपत जिले के वासी हैं या करनाल के। इस समस्या के समाधान के लिए कापड़ो निवासी सोहन लाल के नेतृत्व में कृष्ण, अमर ¨सह व राम¨सह घरौंडा एसडीएम इमरान रजा से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 08:50 PM (IST)
दो जिलों के वासी कापड़ो गांव के 24 परिवार
दो जिलों के वासी कापड़ो गांव के 24 परिवार

संवाद सहयोगी, घरौंडा : कापड़ो के लगभग 24 परिवार आज तक ये नहीं समझ पाए कि वे पानीपत जिले के वासी हैं या करनाल के। इस समस्या के समाधान के लिए कापड़ो निवासी सोहन लाल के नेतृत्व में कृष्ण, अमर ¨सह व राम¨सह घरौंडा एसडीएम इमरान रजा से मिले।

उन्होंने कहा कि हमारी जमीनें शाहजानपुर गांव में पड़ती हैं। हमारी सरपंची की वोट ददलाना में गिरती है, जो कि पानीपत जिले का गांव है। वहीं हमारा आधार कार्ड मूनक व राशन कार्ड खोराखेड़ी का है। ऐसे लगभग 24 परिवार हैं। उन्होंने बताया कि हमें कोई बैंक लोन नहीं देता है। हर काम के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं। इसलिए हमें एक ही गांव शाहजानपुर में वोट, आधार कार्ड व राशन कार्ड के साथ जोड़ दिया जाए। ग्रामीणों की फरियाद सुनकर एसडीएम भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय को लेकर वे डीसी से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी