अमेरिका भेजने की आड़ में 22 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता करनाल एक युवक को अमेरिका भेजने की आड़ में 22 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बालू निवासी शेर सिंह ने बताया कि उसका बेटा बलजिद्र विदेश जाना चाहता था। वह करनाल में एक एजेंट से मिले जिसने उन्हें बताया कि इस कार्य के लिए 22 लाख रुपये देने होंगे। आरोपितों ने जनवरी 2019 में मेरे बेटे का पासपोर्ट व अन्य सभी कागजात ले लिये और फिर अलग-अलग समय पर उससे यह राशि ले ली लेकिन जब उसके बेटे को अवैध रूप से भेज दिया जिसे अमेरिका में जाते ही वहां पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों से जब इस बारे में बातचीत करने लगे तो उन्होंने उन्हें अनसुना कर दिया और दी गई राशि वापस देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 06:23 PM (IST)
अमेरिका भेजने की आड़ में 22 लाख रुपये ठगे
अमेरिका भेजने की आड़ में 22 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, करनाल : एक युवक को अमेरिका भेजने की आड़ में 22 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बालू निवासी शेर सिंह ने बताया कि उसका बेटा बलजिद्र विदेश जाना चाहता था। वह करनाल में एक एजेंट से मिले, जिसने उन्हें बताया कि इस कार्य के लिए 22 लाख रुपये देने होंगे। आरोपितों ने जनवरी 2019 में बेटे का पासपोर्ट व अन्य सभी कागजात ले लिये और फिर अलग-अलग समय पर उससे यह राशि ले ली, लेकिन जब उसके बेटे को अवैध रूप से भेज दिया, जिसे अमेरिका में जाते ही वहां पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपितों से जब इस बारे में बातचीत करने लगे तो उन्होंने उन्हें अनसुना कर दिया और दी गई राशि वापस देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपित एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी