थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 177 यूनिट रक्तदान

करनाल-कैथल रोड स्थित नाम चर्चा घर में डेरा प्रेमियों ने थैलेसीमिया पीड़तों के लिए शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रेमियों ने 177 यूनिट रक्तदान किया। कैथल से डा. अनू शर्मा के नेतृत्व में टीम ने खून एकत्रित किया। नाम चर्चा घर में ब्लड डोनेट करने के लिए लंबी कतार देखी गई। राजेश सुभाष चंद बजरंग रिकू गोंदर विनोद राजेश सिगला सतीश सुशील गुरमुख रामदिया जगमीत भल्ला सूरजमल रामचंद गोंदर ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद करने में डेरा प्रेमी मानवता की सेवा करने में अहम रोल निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:11 AM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 177 यूनिट रक्तदान
थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 177 यूनिट रक्तदान

संवाद सहयोगी, निसिग : करनाल-कैथल रोड स्थित नाम चर्चा घर में डेरा प्रेमियों ने थैलेसीमिया पीड़तों के लिए शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रेमियों ने 177 यूनिट रक्तदान किया। कैथल से डा. अनु शर्मा के नेतृत्व में टीम ने खून एकत्रित किया। नाम चर्चा घर में रक्तदान के लिए लंबी कतार देखी गई। राजेश, सुभाष चंद, बजरंग, रिकू गोंदर, विनोद, राजेश सिगला, सतीश, सुशील, गुरमुख, रामदिया, जगमीत भल्ला, सूरजमल, रामचंद गोंदर ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद करने में डेरा प्रेमी मानवता की सेवा करने में अहम किरदार निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी