रोजगार के लिए 160 छात्राओं ने दी परीक्षा

केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में हैदराबाद स्थित माइंड मेप कंसल्टेंसी कंपनी के सीनियर कंसलटेंट धीरज सोबती ने करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:30 PM (IST)
रोजगार के लिए 160 छात्राओं ने दी परीक्षा
रोजगार के लिए 160 छात्राओं ने दी परीक्षा

जासं, करनाल : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

प्लेसमेंट ड्राइव में हैदराबाद स्थित माइंड मेप कंसल्टेंसी कंपनी के सीनियर कंसलटेंट धीरज सोबती ने करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को ई-स्किल्स कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान करीब 160 छात्राओं की लिखित परीक्षा भी दी। चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण या रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका संतोष बिसला, सेल की संयोजक संजना रहेजा, कंवलजीत विरदी, डॉ. मंजू बाला शर्मा, मीनू शर्मा, श्वेता धवन व मीतू चावला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी