योग जीवन जीने की कला : डॉ. संजय

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति व आयुष विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 07:31 PM (IST)
योग जीवन जीने की कला : डॉ. संजय

जागरण संवाददाता, करनाल :

जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति व आयुष विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिले में निश्शुल्क योग विज्ञान शिविर लगाकर जन-जन को विश्व योग दिवस के प्रति जागरूक करते हुए राज्य स्तरीय आयोजन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। सेक्टर-5 के कम्युनिटी सेंटर में वेदप्रकाश आर्य व संजय पठानीय के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. संजय ¨सह ने साधकों को योगाभ्यास करवाते हुए बताया कि योग अपने आप में जीवन जीने की पूर्ण कला है। उन्होंने साधकों को घरेलू उपचार के बारे में भी विस्तार से बताया। आर्य समाज मंदिर प्रेम नगर में पतंजलि योग समिति के प्रधान राव सूर्यदेव ने अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग एक जीवन दर्शन है। यह आत्मानुशासन जीवन पद्धति है। योग व्याधि मुक्त समाधी युक्त जीवन की संकल्पना है। योग मात्र एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि योग का प्रयोग परिणामों पर आधारित एक ऐसा प्रमाण है जो व्याधी को निर्मूल करता है।

घरौंडा के बीडीओ कार्यालय में आयोजित योग शिविर में समिति संयोजक व पतंजलि आयुर्वेद सदस्य अजयदीप आर्य ने कहा कि विश्व योग दिवस मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योग गुरु स्वामी रामदेव को जाता है। 21 जून को हरियाणा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करनाल में होगा। इसके लिए पतंजलि योग समिति मुख्यमंत्री मनोहरलाल, खेल मंत्री अनिल विज, व परिवहन मंत्री राम बिलास शर्मा का आभार व्यक्त करती है।

मीडिया प्रभारी केहर ¨सह चोपड़ा ने बताया कि पंचायत राज प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों को योग का प्रशिक्षण देने के लिए खंड स्तर पर 3 जून तक शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रशिक्षित योग शिक्षक डॉ. संजय ¨सह, केहर ¨सह काच्छवा, संदीप आर्य, सूबे ¨सह, र¨वद्र कुमार आदि शिविर में योग का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दे रहे हैं। सभी शिविरों के संचालन का प्रांतीय प्रभारी संजीव धीमान, ईश आर्य, अजयदीप आर्य व जिला संयोजक राव सूर्यदेव निरीक्षण कर रहे हैं, कार्य पूर्णतया प्रगति पर है। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, जगदीश चावला, ईश्वर ¨सह, पुरुषोत्तम अरोड़ा व केहर ¨सह चोपड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी