छात्राओं को सिखाए योग के गुर

जागरण संवाददाता, करनाल : रेलवे रोड स्थित डीएवी कालेज ऑफ एजुकेशन में छात्राओं को योग के गुर सिखाए गए।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 10:09 PM (IST)
छात्राओं को सिखाए योग के गुर

जागरण संवाददाता, करनाल : रेलवे रोड स्थित डीएवी कालेज ऑफ एजुकेशन में छात्राओं को योग के गुर सिखाए गए। भारत विकास परिषद की माधव शाखा की ओर से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं को योग्यता बढ़ाने के टिप्स भी दिए गए। समारोह में कॉलेज की करीब 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। शिविर की शुरुआत डॉ. सीके ठाकुर और परिषद की प्रधान डॉ. संचेता ने की।

डॉ. सीके ठाकुर ने कहा कि मेहनत के दम पर छात्राएं जीवन में कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। बेटियों ने आज हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। इसे बरकरार रखना होगा। जो लोग आपके बारे में गलत सोच रखते हैं, उन्हें अपने हौसलों से जवाब दो, ताकि ऐसे लोगों की सोच बदल सके और बेटियों को कोई बोझ नहीं बल्कि अपनी शान समझे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की ओर से आई बहन रिक्शा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर परमात्मा को पाया जा सकता है। हमें समाज में व्याप्त अधर्म को समाप्त कर नए युग की शुरुआत करनी होगी। इस कार्य में नारी शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने छात्राओं को जीवन के गूढ़ रहस्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि परिषद के इस प्रकार के कार्य समय-समय पर करते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा बंसल, अशोक, महेंद्र, विनय, डॉ. सरिता ठाकुर व आदित्य बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी