महिलाओं को सिलाई मशीन की वितरित

By Edited By: Publish:Sun, 25 May 2014 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 May 2014 09:06 PM (IST)
महिलाओं को सिलाई मशीन की वितरित

जागरण संवाददाता, करनाल

भारत विकास परिषद की अभिमन्यु शाखा की ओर से प्रेम नगर स्थित सेवा सदन शिव मंदिर में आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में समाजसेवी मनोहर कृष्ण डुडेजा ने सिलाई मशीन वितरित की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देना अच्छा कार्य है। इससे वह रोजगार के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकती है।

सिलाई प्रशिक्षक गुलशन मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र में 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष कविता मल्होत्रा ने कहा कि भारत विकास परिषद का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। बच्चों को संस्कारवान बनाने व उन्हे भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए शाखा की महिला विंग की ओर से निरतर सत्संग का आयोजन किया जाता है। सेक्टर नौ में श्री सुंदरकांड पाठ किया गया व भजन गाकर प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। महिला प्रमुख रीटा आहुजा ने कहा कि धर्म के अनुसार बच्चों में संस्कार भरने चाहिए।

इस मौके पर सतीश मल्होत्रा, मणिका चोपड़ा, नीलम गाधी, तृप्ता चावला, गरिमा चावला, मंजू मगन, सुनीता डुडेजा, कनिका, श्रेया, सुरेंद्र सांदल, दीपक मगन, डीएन गाधी व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी