जिले की मंडियों में 10 लाख 39 हजार 630 मीट्रिक टन धान की आवक

जागरण संवाददाता करनाल धान का सीजन जोरों पर है। जिले की अनाज मंडियों में दिन-प्रतिदिन धान क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:03 AM (IST)
जिले की मंडियों में 10 लाख 39 हजार 630 मीट्रिक टन धान की आवक
जिले की मंडियों में 10 लाख 39 हजार 630 मीट्रिक टन धान की आवक

जागरण संवाददाता, करनाल

धान का सीजन जोरों पर है। जिले की अनाज मंडियों में दिन-प्रतिदिन धान की आवक बढ़ती जा रही है। मंडी में शनिवार तक 10 लाख 39 हजार 630 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। इसे विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सरकारी एजेंसियों व मंडी सचिवों को सरकार की ओर से सख्त हिदायत है कि मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें और धान का उठान भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को सुखा कर मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें उपज का अच्छा भाव मिल सके। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए जिला में कुल 15 अनाज मंडी व खरीद केंद्र स्थापित हैं। इनमें गत दिवस तक 10 लाख 39 हजार 630 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। जिसमें सामान्य किस्म की 27426 मीट्रिक टन तथा ग्रेड ए 1012204 मीट्रिक टन धान की आवक शामिल है। धान की कुल आवक में से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 707334 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 200504 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिग 129801 मीट्रिक टन धान खरीदा गया।

उन्होंने बताया कि असंध मंडी में 112242 मीट्रिक टन, बल्ला में 4882 मीट्रिक टन, ब्याना में 8376 मीट्रिक टन, घरौंडा में 139229 मीट्रिक टन, घीड़ में 34091 मीट्रिक टन, इंद्री में 113490 मीट्रिक टन, जुंडला में 61740 मीट्रिक टन, करनाल में 229092 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 48318 मीट्रिक टन, निगदू में 29514 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 11784 मीट्रिक टन, निसिग में 103510 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी मंडी में 143362 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया।

chat bot
आपका साथी