ड्राइवर की वर्दी फाड़ने के आरोप में 10 युवकों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, करनाल रोडवेज बस ड्राइवर की वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने पिचौलिया गांव के 10 युवकों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 02:06 AM (IST)
ड्राइवर की वर्दी फाड़ने के आरोप में 10 युवकों पर केस दर्ज
ड्राइवर की वर्दी फाड़ने के आरोप में 10 युवकों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, करनाल

रोडवेज बस ड्राइवर की वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने पिचौलिया गांव के 10 युवकों पर केस दर्ज किया है। ड्राइवर बलकार ¨सह ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे रोडवेज की बस लेकर पिचौलिया से ऐंचला गांव की ओर जा रहा था। आरोप है कि पिचौलिया में उसे करीब 10 युवकों ने रोक लिया। युवकों ने बस को ऐंचला ले जाने से मना किया। उसने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक के आदेश हैं कि सुबह बस को सीधा ऐंचला गांव लेकर जाएं। लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माने और हाथापाई पर उतर आए। आरोप है कि युवकों ने उसकी वर्दी तक फाड़ दी। रोडवेज के चालक बलकार ¨सह ने जुंडला चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी