80 युवाओं ने यज्ञोपवीत धारण कर लिया आर्य सिद्धांतों पर चलने का संकल्प

आर्य निर्मात्री सभा की ओर से गांव बरसान में आयोजित दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण सत्र संपन्न हो गया। शिविर का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन यज्ञ के साथ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:31 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:31 AM (IST)
80 युवाओं ने यज्ञोपवीत धारण कर लिया आर्य सिद्धांतों पर चलने का संकल्प
80 युवाओं ने यज्ञोपवीत धारण कर लिया आर्य सिद्धांतों पर चलने का संकल्प

जागरण संवाददाता, कैथल : आर्य निर्मात्री सभा की ओर से गांव बरसान में आयोजित दो दिवसीय आर्य प्रशिक्षण सत्र संपन्न हो गया। शिविर का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन यज्ञ के बाद 80 युवाओं का यज्ञोपवीत संस्कार भी करवाया गया। इससे पूर्व शिविर में आठ सत्र के दौरान आचार्य धर्मपाल ने युवाओं को विस्तार से आर्य सिद्धांतों के बारे में बताया और उन पर चलने का संकल्प भी करवाया। उन्होंने कहा कि सभी को उस निराकार ईश्वर की उपासना सिखाई जिसने यह सृष्टि बनाई और इसका पालन भी कर रहा है। आस्टांग योग से ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। नए लोगों में से जो नशा आदि करते थे उन्होंने नशा ना करने का संकल्प लिया। बाद में राष्ट्रीय सत्र में आचार्य ने देश की परिस्थितियों के बारे में चर्चा की आौर कहा कि आज देश मे आतंकवाद, अलगाववाद फैला हुआ है अत: आप सभी विद्या का प्रसार करें और लोगों में राष्ट्र भक्ति जगाएं। देश प्रेम की भावना लोगों में जगाने का काम करें। अंत में आयोजकों ने ऋषि दयानंद के ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश को सभी सत्रार्थियों में वितरित किया। शिविर को सफल बनाने में कार्यकर्ता के रूप में ईश्वर आर्य, रामकुमार आर्य, पवन आर्य, दीपक आर्य, प्रवीण काकौत, अंकित आर्य, जयवीर आर्य, करनैल आर्य, सुरेंद्र आर्य, नितिन आर्य, राहुल आर्य मौजूद थे।

--------------

chat bot
आपका साथी