महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली

मंगलवार को कलायत में महिलाओं को जागरूक करने के लिए वन स्टॉप सेंटर और महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली। खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता गोगिया ने रैली को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 06:46 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 06:46 AM (IST)
महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली
महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली

संवाद सहयोगी, कलायत :मंगलवार को कलायत में महिलाओं को जागरूक करने के लिए वन स्टॉप सेंटर और महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली। खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता गोगिया ने रैली को रवाना किया। इस दौरान सर्कल सुपरवाइजर सुमन देवी और विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी मौजूद रही। रैली का मुख्य ध्येय महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के प्रति जागरूक करना था। 24 घंटे मिलने वाली इस सेवा से जुड़े पहलुओं के बारे में सीडीपीओ ने विस्तार से जानकारी दी।

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निरंतर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के निर्देश दिए। अब न सहें 181 पर काल करें के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने से ही सही मायने में महिलाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़नों को रोका जा सकता है।

तप के पूर्ण होने पर कन्याओं को भेंट की पाठ्य सामग्री

संवाद सहयोगी, कलायत : गांव कमालपुर में बाबा खैर नाथ मंदिर के महंत संदीप पुरी ने 41वें दिन 108 मटकों के ठंडे जल की धारा से स्नान किया। इस उपलक्ष्य में धार्मिक स्थल परिसर में भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महंत ने कन्याओं को तप के समापन अवसर पर पाठ्यसामग्री भेंट की। 31 दिसंबर से आठ ठंडे मटकों से शुरू की गई जलधारा का क्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। धार्मिक आयोजन में कलायत एसडीएम डा. संजय कुमार, डीएसपी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, कानूनगो सुरेश कुमार, पटवारी राकेश कुमार ने शिरकत की। महंत संदीप पुरी ने भंडारे उपरांत गांव की कन्याओं को कॉपी, पेंसिल और अन्य पाठय सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अव्वल प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करने की अपील बच्चों से की। प्रसन्न भारद्वाज, बालकिशन, राधेश्याम, राजेश, कंवरपाल, जांगी राम, रामकला ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में बाबा खैर नाथ मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।

chat bot
आपका साथी