सरकार कोई भी बने किसानों के लिए करे काम

विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। वोटिग के दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में चाय की चुस्की के साथ राजनीति की बातें हो रही हैं। जिला सचिवालय के पास चाय की रेहड़ी पर बैठे लोगों से चुनावों को लेकर बातचीत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:36 AM (IST)
सरकार कोई भी बने किसानों के लिए करे काम
सरकार कोई भी बने किसानों के लिए करे काम

जागरण संवाददाता, कैथल : विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। वोटिग के दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में चाय की चुस्की के साथ राजनीति की बातें हो रही हैं। जिला सचिवालय के पास चाय की रेहड़ी पर बैठे लोगों से चुनावों को लेकर बातचीत की गई। उनसे पूछा गया कि वे कैसा नेता व कैसी सरकार चाहते हैं। चाय पी रहे शमशेर सिंह ने कहा कि हरियाणा में सरकार कोई भी बने किसानों के लिए काम करने की जरूरत है। किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिलने चाहिए। फसलों की समय पर खरीद होनी चाहिए। अगर देश का किसान खुशहाल है तो देश भी तरक्की करेगा। सुरेश ने कहा कि चुनावों के समय में ही सभी पार्टियां बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हैं। सरकार कोई भी बने जो घोषणा करती है उसे पूरा भी करना चाहिए। किताब सिंह ने कहा कि बिजली व पानी की समस्या भी गंभीर होती जा रही है, जिसका समाधान करना जरूरी है। नेता जैसे चुनावों में अपनापन दिखाते हैं विधायक बनने के बाद भी वैसा ही अपनापन होनी चाहिए। नफे सिंह ने कहा कि शहरों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में जो सड़कें हैं वे खराब हो चुकी हैं। शहरों को गांव से जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण होना जरूरी है। जब सरकार बनती है तो कई प्रकार की योजनाएं चलाती हैं। सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना भी बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी