फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बनेगा ओपन एयर जिम : डीसी

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को तंदरूस्त रखने के लिए देश व्यापी फिट इंडिया मूवमेंट चलाई है। इसके तहत देश वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसी अभियान के तहत जल्द ही कैथल वासियों को ओपन एयर जिम की सुविधा मिलने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 09:00 AM (IST)
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बनेगा ओपन एयर जिम : डीसी
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बनेगा ओपन एयर जिम : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को तंदरूस्त रखने के लिए देश व्यापी फिट इंडिया मूवमेंट चलाई है। इसके तहत देश वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसी अभियान के तहत जल्द ही कैथल वासियों को ओपन एयर जिम की सुविधा मिलने वाली है।

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत लघु सचिवालय परिसर में मुख्य द्वार के दाईं ओर बने पार्क के अंदर ओपन एयर जिम स्थापित की जाएगी। इस जिम में शुद्ध हवा के बीच शहर वासी फ्री में वर्क आऊट कर सकते हैं और अपने शरीर को तंदरूस्त रख सकते हैं। इस जिम में व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों में अलग-अलग व्यायाम किए जा सकते हैं। शहर वासियों को यह सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कई बार प्राइवेट जिमों में लिए जाने वाले शुल्क को कई लोग अदा नहीं कर सकते। वे सभी इस ऑपन एयर जिम में व्यायाम की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। फिट इंडिया मूवमेंट के साथ सभी लोगों को जुड़ना चाहिए। इस अभियान से जुड़कर हम अपने आपको फिट रख सकते हैं। शरीर स्वस्थ होगा तो समाज का विकास होगा। मनुष्य का पहला सुख निरोगी काया है। विभिन्न प्रकार के शारीरिक श्रम व व्यायाम के माध्यम से इंसान शरीर को स्वस्थ रख सकता है, यही फिट इंडिया मूवमेंट का ध्येय है।

chat bot
आपका साथी