व्यापारियों को जेसीआइ ने दी एंप्लीफाइ यूअर बिजनेस की ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, कैथल : जेसीआइ कैथल स्टार ने शहर के व्यापारियों के लिए एंप्लीफाइ यूअर बिजनेस पर एक ट्रे¨नग प्रोग्राम आयोजित किया। जेसीआइ सप्ताह के अंतिम दिन पर संस्था ने यह कार्यक्रम रखा। प्रवक्ता डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के डायरेक्टर विकास अग्रवाल व सप्ताह के डायरेक्टर रोहित खुरानिया ने नेशनल ट्रेनर गौरव आहुजा का स्वागत किया। ट्रेनर ने व्यापारियों से उनकी समस्याएं जानकर ट्रे¨नग के माध्यम से समाधान किया। बताया किस प्रकार आज के दौर में हम अपने व्यापार को एंप्लीफाइ कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:44 AM (IST)
व्यापारियों को जेसीआइ ने दी एंप्लीफाइ यूअर बिजनेस की ट्रेनिंग
व्यापारियों को जेसीआइ ने दी एंप्लीफाइ यूअर बिजनेस की ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, कैथल : जेसीआइ कैथल स्टार ने शहर के व्यापारियों के लिए एंप्लीफाइ यूअर बिजनेस पर एक ट्रे¨नग प्रोग्राम आयोजित किया। जेसीआइ सप्ताह के अंतिम दिन पर संस्था ने यह कार्यक्रम रखा। प्रवक्ता डॉ.विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के डायरेक्टर विकास अग्रवाल व सप्ताह के डायरेक्टर रोहित खुरानिया ने नेशनल ट्रेनर गौरव आहुजा का स्वागत किया। ट्रेनर ने व्यापारियों से उनकी समस्याएं जानकर ट्रे¨नग के माध्यम से समाधान किया। बताया किस प्रकार आज के दौर में हम अपने व्यापार को एंप्लीफाइ कर सकते हैं। हर एक व्यापारी को सबसे पहले अपने व्यापार का एक गोल निर्धारित करके निरंतर उसके लिए काम करना चाहिए। व्यापार करना अपने आप में सबसे बड़ी समाज सेवा है, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को रोजगार व वही व्यापार जरूरत की हर वस्तु को आम आदमी तक पहुंचाता है। कार्यक्रम के अंत में अजय बंसल, अशोक बंसल, राजेश गर्ग, संदीप ¨सगला, अमित मितल, अमीत गोयल, तनुज गुप्ता, डॉ.रमन गोयल, रोहित खुरानिया, रवि ¨सघल, उमेश गोयल, सुनील चुघ, वरूण जैन, भूवनेश बंसल, वरूण मिगलानी, राजेश जैन, गौरव गर्ग, विकास अग्रवाल, एमसी प्रतिनिधि कृष्ण मितल, जेसी डाक्टर विनोद कुमार, अजय बंसल आरे वाले ने गौरव आहुजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी