जल की बर्बादी को रोकने के लिए आएं आगे : जोगिद्र

दैनिक जागरण की तरफ से बुधवार को पवनार पब्लिक स्कूल में आधा गिलास पानी अभियान को लेकर जागरूक किया। इसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य जोगिद्र सिंह ढुल ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 10:12 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 10:12 AM (IST)
जल की बर्बादी को रोकने के लिए आएं आगे : जोगिद्र
जल की बर्बादी को रोकने के लिए आएं आगे : जोगिद्र

जागरण संवाददाता, कैथल :

दैनिक जागरण की तरफ से बुधवार को पवनार पब्लिक स्कूल में आधा गिलास पानी अभियान को लेकर जागरूक किया। इसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य जोगिद्र सिंह ढुल

ने की।

स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को जल बचाओ को लेकर दैनिक जागरण की इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। स्कूल की एमडी राजश्री, दीपमाला, कोमल, कविता, संगीता, रूबी व मीनाक्षी ने कहा कि आज के दौर में जल की कीमत को समझना होगा, जल की बर्बादी ज्यादा हो रही है। गांव में पानी का प्रयोग में कम बर्बादी ज्यादा किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए आगे आने की जरूरत है। आज जल की बचत के बारे सोचेंगे तो आने वाली पीढि़यों के लिए जल बचा सकेंगे। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल की कीमत को न समझते हुए पीने का पानी को नालियों में बहाया जा रहा है। बिजली आते ही सबमर्सिबल पंप चलते हैं और जब तक बिजली कट नहीं लगता चलते रहते हैं। हजारों लीटर पानी बर्बादी हो रहा है। पब्लिक हेल्थ के साथ-साथ पंचायतों को भी जल बचाने के लिए जागरूक होना चाहिए। दैनिक जागरण की जल बचाओ को लेकर यह अच्छी मुहिम हैं। स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी जल की बचत को लेकर लोगों को प्रेरित करें।

मुहिम अच्छी पहल

स्कूल प्रधानाचार्य जोगिद्र ढुल ने कहा कि दैनिक जागरण की आधा गिलास पानी की मुहिम का वे समर्थन करते हैं। यह बहुत ही अच्छी पहल है। पानी की बर्बादी नहीं सरंक्षण के लिए आगे आना चाहिए। कई दिनों में जल का संकट बना हुआ है, अगर इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे यहां भी जल के लाले पड़ जाएंगे। इसलिए आज से ही जल की बचत का सोंचे। अपने घरों में आधा गिलास पानी अतिथियों को दें, क्योंकि पीने के बाद गिलास में बचा हुआ पानी किसी काम का नहीं है, उसे गिराना पड़ता है, इसलिए जल की बचत को लेकर अपने जान-पहचान के लोगों को प्रेरित करें। दैनिक जागरण के इस अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं।

chat bot
आपका साथी