जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई ड्यूटी, एडीसी होंगे ओवरऑल इंचार्ज

जिलाधीश सुजान सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता में वर्णित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन धरना रोड जाम मंडी बंद व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की 30 नवंबर तक ड्यूटी लगाई गई है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:50 AM (IST)
जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई ड्यूटी, एडीसी होंगे ओवरऑल इंचार्ज
जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई ड्यूटी, एडीसी होंगे ओवरऑल इंचार्ज

जागरण संवाददाता, कैथल: जिलाधीश सुजान सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता में वर्णित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन, धरना, रोड जाम, मंडी बंद व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की 30 नवंबर तक ड्यूटी लगाई गई है। एडीसी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश डीसी सुजान सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीएसपी की ड्यूटियां रहेंगी, जिसमें एसडीएम कैथल के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर कैथल, जिला राजस्व अधिकारी कैथल के साथ डीएसपी एइसी कैथल, एसडीएम कलायत व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कैथल के साथ डीएसपी कलायत, एसडीएम गुहला के साथ डीएसपी गुहला, जिला परिषद की सीईओ के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर-2, एमडी शुगर मिल के साथ डीएसपी कैथल-1 और आरटीए के सचिव को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार कैथल के साथ एसएचओ सिविल लाइन पुलिस स्टेशन कैथल और एसएचओ पुलिस स्टेशन सिटी कैथल, नायब तहसीलदार कैथल व बीडीपीओ कैथल के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन तितरम और एसएचओ पुलिस स्टेशन सदर कैथल, नायब तहसीलदार सीवन और बीडीपीओ सीवन के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन सीवन, तहसीलदार गुहला के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन गुहला, नायब तहसीलदार गुहला व बीडीपीओ गुहला के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन चीका, नायब तहसीलदार कलायत व बीडीपीओ कलायत के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन कलायत, नायब तहसीलदार राजौंद व बीडीपीओ राजौंद के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन राजौंद, तहसीलदार पूंडरी व बीडीपीओ पूंडरी के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन पूंडरी और नायब तहसीलदर ढांड व बीडीपीओ ढांड के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन ढांड की ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी