प्रेमजाल में फंसाकर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार

सीआइए टू पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:50 PM (IST)
प्रेमजाल में फंसाकर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार
प्रेमजाल में फंसाकर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में महिला सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल :

सीआइए टू पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि गांव किठाना निवासी अनिल उर्फ सुनील की शिकायत पर राजौंद पुलिस थाने में केस दर्ज किया था। गांव बिरथे बाहरी की एक महिला ने शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर मीठी बातें कर उसे अपने जाल में फांस लिया। कुछ दिन बाद महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामले दर्ज कराने की धमकी देकर उससे रुपये मांगे। आरोपित महिला ने उससे लाखों रुपये की नकदी, मकान बनाने के लिए ईट, सरिया, सीमेंट, टाइल, पत्थर, एसी व एलइडी टीवी ले लिया।

एसपी ने बताया अब महिला और उसके दो अन्य साथी शिकायतकर्ता युवक से 13 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 21 सितंबर तक पांच लाख तथा बाकी राशि 10 अक्टूबर तक देने की बात तय हुई। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीआइए-टू को इसकी जांच सौंपी।

सीआइए-टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने नायब तहसीलदार ईश्वर ¨सह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने साथ लेकर एक टीम का गठन किया। तय समय के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपितों को पांच लाख रुपये दिए। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपये व स्कूटी बरामद हुई। आरोपितों की पहचान बीरथे बाहरी निवासी महिला, स्टालिन उर्फ लाडी निवासी दुड़ाना जिला जींद व कपिल निवासी बाहरी जिला करनाल के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी