पंजाबी गिद्दा पर थिरकी छात्राएं, मनाया बैसाखी पर्व

एसएस बाल सदन स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में स्कूल सोसायटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 05:10 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:14 AM (IST)
पंजाबी गिद्दा पर थिरकी छात्राएं, मनाया बैसाखी पर्व
पंजाबी गिद्दा पर थिरकी छात्राएं, मनाया बैसाखी पर्व

जागरण संवाददाता, कैथल :

एसएस बाल सदन स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में स्कूल सोसायटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओ ने पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत किया, जिसका छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठाया।

इस मौके पर चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने कहा की भारत त्योहारों का देश है और यहा प्रत्येक त्योहार की अपना एक महत्व है। बैसाखी का दिन हमारी अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दिन खेतों में जो फसल पककर तैयार हो जाती है, जिसे काटने का शुभारम्भ भी आज के ही दिन होता है।

गर्ग ने छात्रों को बैसाखी वाले दिन हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में भी बताते हुए कहा की किस प्रकार जरनल डायर ने पंजाब अमृतसर के जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण बैठी भीड़ पर अंधाधुंध गोलिया चलाई, जिसमें हजारों निर्दोष व्यक्ति मारे गए। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओ ने सेल्फी फ्रेम में अपनी फोटो खिचवाई। इस अवसर पर राजरानी गर्ग, हिमांशु गर्ग, सपना सिगला, तृप्ता शर्मा, कुसम बिन्दि्लश, दीक्षा गुप्ता, सौरभ शर्मा, हर्ष वत्स, परविद्र कौर, अंजू रानी, साक्षी गोयल मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी