आइटीआइ में लगी दूसरी लिस्ट, कोपा की रही सबसे अधिक मेरिट

आइटीआइ में मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई। मेरिट लिस्ट लगने के बाद ही विद्यार्थियों में दाखिलों को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा। दूसरी मेरिट लिस्ट में कोपा की 92.48 प्रतिशत सबसे अधिक मेरिट रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:02 AM (IST)
आइटीआइ में लगी दूसरी लिस्ट,  कोपा की रही सबसे अधिक मेरिट
आइटीआइ में लगी दूसरी लिस्ट, कोपा की रही सबसे अधिक मेरिट

जागरण संवाददाता, कैथल : आइटीआइ में मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई। मेरिट लिस्ट लगने के बाद ही विद्यार्थियों में दाखिलों को लेकर काफी उत्साह का माहौल रहा। दूसरी मेरिट लिस्ट में कोपा की 92.48 प्रतिशत सबसे अधिक मेरिट रही। मेरिट सूची के साथ-साथ विभाग ने सीट की अलॉटमेंट भी की। कैथल आइटीआइ में जहां पहली मेरिट सूची में करीब 320 विद्यार्थियों को दाखिला मिला था तो वहीं, दूसरी मेरिट सूची में 450 विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट दी गई हैं। संस्थान के प्रिसिपल सतीश मच्छाल और दाखिला कमेटी के इंचार्ज गुरूदत्ता वर्ग निदेशक ने बताया कि दाखिले कमेटी द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन वेरिफिकेशन की जा रही है उन्होंने बताया कि मंगलवार समय तक ही सभी विद्यार्थियों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर दी जाएगी। दस्तावेजों की जांच होने के बाद इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फीस भरते हुए दाखिला कंफर्म करवा सकता है उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों का अभी दूसरी लिस्ट में भी नाम नहीं आया है उन्हें तीसरी मेरिट सूची के लिए इंतजार करना होगा उन्होंने बताया कि तीसरी मेरिट सूची का चरण 26 अक्टूबर से शुरू होगा और तीसरी मेरिट सूची 29 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

448 विद्यार्थियों का आया नाम :

राजकीय आइटीआइ की दूसरी मैरिट सूची में कुल 448 विद्यार्थियों को सीट अलाट हुई थी। दाखिला कमेटी के अध्यक्ष गुरांदत्ता ने बताया कि बुधवार को ही सभी की डाक्यूमेंट की जांच की जा चुकी है। इनमें से करीब 45 विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट सही नहीं पाए गए। अब पास हुए विद्यार्थियों को अपनी फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद ही उनको फाइनल सीट अलाटमेंट दी जाएगी।

ये रही सर्वाधिक मेरिट सूची

कारपेंटर 80.63, सीएचएनएम 85.60, कोपा 92.48, डीएमसी 87.60, डीएमएम 92.40, ड्रेस मेकिग 80.00, इलेक्ट्रिशियन 92.60, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 87.40, फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट 85.20, फिटर 87.20, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 79.80, मशीनिस्ट 78.40, मशीनिस्ट ग्राइंडर 74.00, मैकेनिक मोटर व्हीकल 87.00, मकैनिक आरएसी 84.00, मैकेनिक ट्रैक्टर 81.00, पेंटर जनरल 72.80, मल्टीमीडिया एनीमेशन एंड स्पेशल इफेक्ट 76.00, प्लंबर 79.40, सेविग टेक्नोलॉजी 90.50, सायलल टेस्टिग एंड क्रॉप टेक्नीशियन 82.80, स्टेनो इंग्लिश 87.00, स्टेनो हिदी 99.60, टूल एंड डाई मेकर 75.20, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम 68.60, टनर 79.40, वेल्डर 83.60, वायरमैन 89.40

विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकते

राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि बुधवार को दूसरी मेरिट सूची जारी हुई है। इसमें 448 विद्यार्थियों के नाम आए हैं। सभी के आनलाइन दस्तावेज की जांच हो चुके है। 20 विद्यार्थियों ने फीस भी जमा करवा दी है। विद्यार्थी 23 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी