शराब ठेकेदारों के करिदों दबंगई से खफा लोगों ने रात को पुलिस स्टेशन पहुंचकर जताया रोष

शराब ठेकेदारों के कारिंदों की दबंगई से परेशान लोगों ने थाने में जाकर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:47 AM (IST)
शराब ठेकेदारों के करिदों दबंगई से खफा लोगों ने रात को पुलिस स्टेशन पहुंचकर जताया रोष
शराब ठेकेदारों के करिदों दबंगई से खफा लोगों ने रात को पुलिस स्टेशन पहुंचकर जताया रोष

संवाद सहयोगी, कलायत : शराब ठेकेदारों के करिदों की दबंगई को लेकर लोगों ने कलायत पुलिस थाना पहुंचकर रोष जताया। अवासीय क्षेत्र में करिदों के एक अनियंत्रित वाहन चालक ने एक मासूम बच्ची सहित तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। राजबीर बिटू, संदीप, सतीश, विक्की, रणवीर, गौरव, सागर, मोनी, अमित, मनोज, प्रवीण, वासु, सचिन, सुमित, प्रदीप, विनय ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार का भय दिखाकर ठेकेदार के करिदे शाम होते ही लोगों के घरों की तलाशी शुरू कर देते हैं। इसके साथ ही आवासीय क्षेत्र में उक्त लोग वाहनों को तेजगति से निकालते हैं। शुक्रवार को एक वाहन की चपेट में बच्ची सहित तीन लोग आने से घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि मुनाफे के लिए निर्धारित दुकानों की बजाए यहां-तहां अवैध रूप से शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं, हालांकि सरकार की नीति के अनुसार स्कूल, कालेज, मंदिर व जिन संस्थानों के दायरे में शराब ठेका खोलने की अनुमति नहीं। बावजूद इसके नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। इस प्रकार के कारोबार पर पुलिस प्रशासन की नजर न पड़े। इसके मद्देनजर ठेकेदार बार-बार अवैध शराब के कारोबार की दलील देते हैं। इस प्रकार के माहौल से इलाके का अमन-चैन खराब हो रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह संजीदा है। थाना में पहुंचे लोगों का पक्ष सुना गया है। शिकायत के आधार पर पहलुओं की जांच जारी है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।

अनूप सिंह, कलायत थाना प्रभारी

chat bot
आपका साथी