सेल्फ हेल्प के दस ग्रुपों की महिलाओं को दिए एक-एक लाख रुपये के चेक

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : शहरी समृद्धि योजना के शहरी समृद्धि योजना के तहत नगरपालिका सभागार में एक मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नपा चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 09:52 AM (IST)
सेल्फ हेल्प के दस ग्रुपों की महिलाओं  को दिए एक-एक लाख रुपये के चेक
सेल्फ हेल्प के दस ग्रुपों की महिलाओं को दिए एक-एक लाख रुपये के चेक

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : शहरी समृद्धि योजना के तहत नगरपालिका सभागार में एक मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नपा चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने किया। अमनदीप कौर ने कहा कि महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि से महिलाएं अपना काम धंधा शुरू कर परिवार का पालन पोषण करने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने सेल्फ हेल्प के दस ग्रुपों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये के चेक वितरित किए। पीएमवाइ योजना के तहत भी 47 लाभार्थियों को पहली किस्त के एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किए। नपा सचिव मोहन लाल व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विशाल गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत शहरी महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं दी जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य महिलाओं ने एक रैली भी निकाली। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश ¨पटू, नितिन खुराना, रा¨जद्र कुमार, दर्शन कुमार, विकास चौहान, ऋतु, प्रकाश चंद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी