एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगी हरियाणा में आस : माजरा

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाइएल नहर पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जगाई है कि अब हरियाणा की जनता को उसका हक मिल जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 10:22 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:33 AM (IST)
एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगी हरियाणा में आस : माजरा
एसवाइएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगी हरियाणा में आस : माजरा

जागरण संवाददाता, कैथल : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाइएल नहर पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जगाई है कि अब हरियाणा की जनता को उसका हक मिल जाएगा। प्रदेश की जनता के लिए एसवाइएल नहर लाइफ लाइन है और सुप्रीम कोर्ट में इस नहर में पानी आने को लेकर मामला लंबित है। कोर्ट ने अंतिम निर्णय लेने से पहले एक बार फिर से हरियाणा, पंजाब व केंद्र सरकार को बैठक करके फैसला लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जो स्वागत योग्य हैं।

कहा कि अब तीनों प्रदेशों की सरकारों को चाहिए कि वे आपसी बातचीत कर इस मसले का हल निकालें और हरियाणा की प्यासी धरती को पानी दिलवाने का रास्ता साफ करें। उच्चतम न्यायालय ने जो निर्देश दिए हैं, उससे उम्मीद जगी है कि अब इस नहर में पानी आ जाएगा। यदि बातचीत से इस मसले का हल नहीं निकलता है तो उम्मीद है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट हरियाणा प्रदेश की जनता की लाइफ लाइन बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा। हरियाणा के कुल 141 ब्लॉकों में से 81 ब्लॉक पानी की दृष्टि से अति दोहन या कहें कि डार्क जोन में जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में जल संकट विकराल रुप धारण करता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की मात्रा कम होती जा रही है। बरसात का पूरा का पूरा सिस्टम बदल गया है। जिस कारण खेत प्यासे हैं।

chat bot
आपका साथी