आरकेएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

आरकेएसडी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। भ्रमण में बीकॉम तृतीय वर्ष के 51 छात्र-छात्राओं के समूह ने राष्ट्रपति भवन राष्ट्रीय संग्रहालय इंडिया गेट राष्ट्रीय युद्ध स्मारक संसद संग्रहालय के साथ अक्षरधाम मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। कालेज के प्राचार्य डॉ. एसके गोयल ने कहा कि युवाओं के लिए लोकतांत्रिक उदारवादी सांस्कृतिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की परंपराओं को सीखने के लिए इस तरह के भ्रमण महत्वपूर्ण है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:41 AM (IST)
आरकेएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों  ने किया शैक्षणिक भ्रमण
आरकेएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जागरण संवाददाता, कैथल : आरकेएसडी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। भ्रमण में बीकॉम तृतीय वर्ष के 51 छात्र-छात्राओं के समूह ने राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, संसद संग्रहालय के साथ अक्षरधाम मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र थे। कालेज के प्राचार्य डॉ. एसके गोयल ने कहा कि युवाओं के लिए लोकतांत्रिक उदारवादी सांस्कृतिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की परंपराओं को सीखने के लिए इस तरह के भ्रमण महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति संग्रहालय में महात्मा गांधी द्वारा की गई दांडी मार्च पर एक लघु एनिमेटिड फिल्म भी दिखाई गई। छात्रों को इंडिया गेट और नेशनल वार मेमोरियल पर भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला। छात्रों ने संसद संग्रहालय का भी दौरा किया। यहां गाइड राकेश कुमार और सुनील थे, जिन्होंने उन्हें संग्रहालय के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। अक्षरधाम के विश्व प्रसिद्ध वाटर शो में छात्रों ने आनंद का अनुभव किया। भ्रमण पर छात्रों के साथ महाविद्यालय के प्रो. विशाल आनंद, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. राजेश गर्ग, प्रो. शशी माटा व प्रो.नेहा गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी