बोर्ड परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का तनाव न पाले विद्यार्थी : दलीप ¨सह

मार्च में आयोजित होने जा रही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में परीक्षा के चलते किसी प्रकार प्रकार का तनाव न रहे इसका ध्यान में रखते सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारी विभिन्न स्कूलों में जाकर बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों से रूबरू हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 08:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 08:28 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का तनाव न पाले विद्यार्थी : दलीप ¨सह
बोर्ड परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का तनाव न पाले विद्यार्थी : दलीप ¨सह

संवाद सहयोगी, कलायत : मार्च में आयोजित होने जा रही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में परीक्षा के चलते किसी प्रकार प्रकार का तनाव न रहे इसका ध्यान में रखते सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारी विभिन्न स्कूलों में जाकर बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों से रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला परियोजना संयोजक दलीप ¨सह ने कलायत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक और राजकीय विद्यालय बालू का दौरा किया। कलायत स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अनीता ने अधिकारी का स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान जिला परियोजना संयोजक दलीप ¨सह ने उन छात्रों से मुलाकात की जिन्होंने मार्च माह में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षा में बतौर परीक्षार्थी उपस्थित होना है। कहा कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर किसी भी छात्र को अपने मन में न तो किसी भी प्रकार का संशय रखना चाहिए न ही मानसिक तनाव रखना चाहिए बल्कि परीक्षा के प्रति हौसला पूरी तरह बुलंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी परीक्षा दे तो उस समय प्रश्नपत्र को अच्छी प्रकार देख व समझ लेना चाहिए ताकि आपको इस बात का पता चल जाए कि किस प्रश्न को किस प्रकार हल किया जाना है। इसके अतिरिक्त प्रश्नपत्र में कितने प्रश्न हल करने है उसके अनुसार समय को इस प्रकार बांट लिया जाए जिससे कि पूरे प्रश्नों का उत्तर पुस्तिका में अंकित कर सके। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा और मनोज रोहिला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी