महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए एसपी ने दिए निर्देश

एसपी शशांक कुमार सावन ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कारगर तरीके से अंकुश लगाने के लिए थाना महिला पुलिस परिसर में ली गई एक बैठक में मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों को इस प्रकार के अपराधों पर कारगर तरीके से अंकुश लगाने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 09:00 AM (IST)
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को  रोकने के लिए एसपी ने दिए निर्देश
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए एसपी ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, कैथल : एसपी शशांक कुमार सावन ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कारगर तरीके से अंकुश लगाने के लिए थाना महिला पुलिस परिसर में ली गई एक बैठक में मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों को इस प्रकार के अपराधों पर कारगर तरीके से अंकुश लगाने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। इसमें डीएसपी एइसी बलजिद्र सिंह, थाना महिला प्रबंधक इंस्पेक्टर नन्ही देवी, महिला व बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता देवी, इंचार्ज महिला सैल सबइंस्पेक्टर बीरमती देवी तथा इंचार्ज दुर्गा शक्ति एएसआई बबीता देवी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिग के दौरान दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज को ज्यादा से ज्यादा छात्राओं तथा महिलाओं को उनके मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करवाने के अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के बारे में जागरुक करने के निर्देश दिए। दुर्गा शक्ति टीम को स्कूल कॉलेज खुलने व छुट्टी के समय इनके आसपास क्षेत्र में गश्त करने के अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए। थाना प्रबंधक महिला को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के किसी मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाएं।

chat bot
आपका साथी