जिला में अब तक 15 लाख 19 हजार 479 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के अभियान के तहत अब बूस्टर डोज और किशोरों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य के तहत कुल 180 टीमों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:47 PM (IST)
जिला में अब तक 15 लाख 19 हजार 479 लोगों का हुआ टीकाकरण
जिला में अब तक 15 लाख 19 हजार 479 लोगों का हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण के अभियान के तहत अब बूस्टर डोज और किशोरों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य के तहत कुल 180 टीमों का गठन किया गया है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर-घर जाकर कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य जारी है। जिले में अब तक कुल 15 लाख 19 हजार 479 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिनमें से आठ लाख 75 हजार 136 लोगों को पहली डोज, छह लाख 41 हजार 277 लोगों को दूसरी डोज व 3066 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार टीकाकरण को प्रेरित किया जा रहा है। अब तक हुआ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन जिले में अब तक कुल वैक्सीनेशन : 15 लाख 19 हजार 479 पहली डोज : आठ लाख 75 हजार 136 दूसरी डोज :छह लाख 41 हजार 277 बूस्टर डोज : 3066 15 से 18 वर्ष के बच्चों को : 41 हजार 734 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग : नौ लाख 18 हजार 80 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग : दो लाख 98 हजार 434 60 वर्ष आयु वर्ग : दो लाख 34 हजार 363 वीरवार को 3672 लोगों को लगी वैक्सीन बूस्टर डोज : 124 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग किशोर : 164 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग : 2380 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग : 541 60 या इससे ज्यादा आयु वर्ग 549

chat bot
आपका साथी