लघु उद्योगपति 31 मई तक बिना जुर्माना के करवा सकते बिजली के बिल जमा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लघु उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों व उपायुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व्यापारी व वर्कर परिवार का एक हिस्सा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 09:45 AM (IST)
लघु उद्योगपति 31 मई तक बिना जुर्माना  के करवा सकते बिजली के बिल जमा
लघु उद्योगपति 31 मई तक बिना जुर्माना के करवा सकते बिजली के बिल जमा

जागरण संवाददाता, कैथल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लघु उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों व उपायुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार, व्यापारी व वर्कर परिवार का एक हिस्सा है। सरकार की प्राथमिकता है रोजाना कमाने वाले व्यक्तियों के जीवन यापन के लिए कार्य व भोजन इत्यादि की व्यवस्था करना है। इसके लिए लघु उद्योगों का सशर्त चलाने की अनुमति दी गई है।

लघु उद्योगपति 31 मई तक बिजली का बिल बिना जुर्माना के जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से अब तक 162 करोड़ रुपए वैट रिफंड किया गया है। प्रदेश वासियों को कोरोना वैश्विक महामारी के चलते एक हजार 47 करोड़ रुपये की राशि राहत के रूप में जारी की जा चुकी हैं। वीडियो कांफ्रेंस में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे।

वीडियो कांफ्रेंस में डीसी सुजान सिंह ने बताया कि जिला के सभी लघु उद्योग कर्मियों को सरल पोर्टल के माध्यम से तय मापदंडों अनुसार सशर्त चलाने की अनुमति दी गई है। जिला में इस तरह की 472 यूनिट को चलाने की अनुमति दी गई है।

इस अवसर पर एसडीएम कमलप्रीत कौर, शशि वंसुधरा, डीआइओ दीपक खुराना जीएम डीआइसी विजय लक्ष्मी, विनीत बैनीवाल, सचिन मित्तल और प्रशांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी