डेंगू के छह नए केस मिले, अब संख्या बढ़कर हुई 93

जागरण संवाददाता कैथल जिले में डेंगू का कहर जारी है। मंगलवार को भी जिले में डेंगू के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 10:31 AM (IST)
डेंगू के छह नए केस मिले, अब संख्या बढ़कर हुई 93
डेंगू के छह नए केस मिले, अब संख्या बढ़कर हुई 93

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में डेंगू का कहर जारी है। मंगलवार को भी जिले में डेंगू के छह नए केस मिले हैं। जिसके बाद डेंगू से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो चुकी है। बता दें कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित 85 टीमें कार्य कर रही हैं। डेंगू से ग्रस्त मिलने वाले मरीजों के परिवारों के सदस्यों के भी विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिए जाते हैं। मंगलवार को हुडा कालोनी में 28 वर्षीय युवक, गांव डुलयानी का 22 वर्षीय युवक, गांव कुलतारन निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग, गांव शेरूखेड़ी में 18 वर्षीय किशोर, मोतीबाग कालोनी निवासी 22 वर्षीय युवक, गांव खानपुर निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू की पॉजिटिव मिली है।

वर्जन कार्यकारी सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि डेंगू की बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट है। डेंगू के लारवा को मारने के लिए दवाई का छिड़काव भी लगातार करवाया जा रहा है। जिससे यह बीमारी कम हो सके। स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील है कि बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन जरुर करें।

--------------

chat bot
आपका साथी