खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव ने किया अदानी एग्रो का निरीक्षण

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने सोलूमाजरा स्थित अदानी एग्रो साइलो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अदानी एग्रो के अधिकारियों से उसके भंडारण की विस्तार से जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 09:09 AM (IST)
खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव  ने किया अदानी एग्रो का निरीक्षण
खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव ने किया अदानी एग्रो का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, ढांड : खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने सोलूमाजरा स्थित अदानी एग्रो साइलो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अदानी एग्रो के अधिकारियों से उसके भंडारण की विस्तार से जानकारी ली। अदानी एग्रो के साइलो की भंडार गृह के रूप में रख रखाव करने, प्रबंधन, क्षमता में इजाफा करने तथा भंडारण व्यवस्था को लेकर गहनता से निरीक्षण किया। रविकांत ने बताया कि भंडारण के दृष्टिगत इन साइलोज की क्षमता को बढ़ाने, प्रबंधन में निखार लाने और किसानों की सुविधा को लेकर इंतजामों को देखने के लिए वह स्वयं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को इस साइलो की सुविधा मिली हुई है, जो भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से किसान अपनी फसल को सरल प्रक्रिया से यहां बिक्री करते हैं। इसके बाद विभाग इन भंडार गृहों में फसल को उसके निर्धारित तापमान में लंबी अवधि तक रख सकता है।

उन्होंने भारतीय खाद्य निगम को यहां इन साइलोज के लिए अपना खाद्यान्न बेचने के बारे में बताया कि आमतौर पर किसान फसल को मंडियों में लेकर जाते हैं, जहां मौसम का डर तो रहता ही है, वहीं कई दिनों तक फसल बेचने का इंतजार भी करना पड़ता है। यहां समुचित व्यवस्था के चलते किसान को फसल बेचने के लिए इतनी लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता और स्वचालित व्यवस्था के चलते किसान कम समय में अपनी फसल बेचकर चिताओं से मुक्त हो जाता है।

विभाग के सचिव ने यह भी बताया कि कैथल जिला में स्थित इन साइलोज में दो लाख टन गेहूं के भंडारण की सुरक्षित रखने की क्षमता है। वर्तमान में एक लाख 60 हजार टन गेहूं का भंडारण किया हुआ है। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे किसानों को प्रेरित करें कि वे अपनी गेहूं को इन साइलोज में बिक्री के लिए लेकर आएं। उन्होंने कहा कि यहां किसानों को उनकी फसल की अदायगी आढ़ती के माध्यम से आनलाइन की जाती है। निरीक्षण के दौरान पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर नॉर्थ जोन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार, जीएम ओमप्रकाश, डिविजनल मैनेजर अभिषेक कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वीरेन्द्र सिंह, अदानी समूह के पुनीत मेहंदीरत्ता, अमित गर्ग, अजय शर्मा, वीरेन्द्र मैगी, डीएम हैफेड, हैफेड इंस्पेक्टर निरंजन, इंस्पेक्टर प्रजा सिंह, कानूनगो हेमंत शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी