जनता की उम्मीद व विश्वास पर खरा उतरूंगा : सतबीर भाणा

विधानसभा क्षेत्र पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर भाणा के समर्थन में हलके के गांव रसीना डुल्यानी व करोड़ा सहित कई गांवों में 36 बिरादरियों के लोगों ने जलपान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि गांव रसीना में ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर रिकार्ड तोड़ मतों से जितवाने का वादा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:39 AM (IST)
जनता की उम्मीद व विश्वास पर  खरा उतरूंगा : सतबीर भाणा
जनता की उम्मीद व विश्वास पर खरा उतरूंगा : सतबीर भाणा

संवाद सहयोगी, पूंडरी: विधानसभा क्षेत्र पूंडरी से कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर भाणा के समर्थन में हलके के गांव रसीना, डुल्यानी व करोड़ा सहित कई गांवों में 36 बिरादरियों के लोगों ने जलपान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि गांव रसीना में ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर रिकार्ड तोड़ मतों से जितवाने का वादा किया है। ग्रामीणों ने कहा कि सतबीर भाणा जमीन से जुड़ा नेता है, जिसने हमेशा हर वर्ग के दुख-सुख में आगे आकर साथ दिया है, वे ही सही मायनों में उनकी वोट का हकदार है।

ग्रामीणों के अपने प्रति जताए जा रहे विश्वास, समर्थन व सहयोग का हाथ जोड़कर आभार जताते हुए भाणा ने कहा कि वे जीवन भर हलके की जनता की बेटा व भाई बनकर सेवा करते रहेंगे और जो भी वादे करेंगे उसे हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। 21 अक्तूबर को अपने पक्ष में मतदान की अपील उन्होंने लोगों से की।

उन्होंने गांव दुसैन, आहूं सहित हलके के दर्जनों गांवों में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए सम्मानित किया। समाज के लोगों ने सतबीर भाणा का फूलों की माला डालकर स्वागत कर समर्थन का ऐलान किया। हलके के गांव पाई, करोड़ा व हजवाना में दर्जनों परिवारों ने विभिन्न पार्टियां छोड़कर सतबीर भाणा का समर्थन किया। -----------

chat bot
आपका साथी