संध्या कौशिक ने गांव जाजनपुर में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

हलका विधायक प्रो. दिनेश कौशिक की पत्नी संध्या कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने चार वर्षों में जनहित की अनेक योजनाएं चलाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 10:13 AM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 10:13 AM (IST)
संध्या कौशिक ने गांव जाजनपुर में  किया विकास कार्यों का उद्घाटन
संध्या कौशिक ने गांव जाजनपुर में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, ढांड :

हलका विधायक प्रो. दिनेश कौशिक की पत्नी संध्या कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने चार वर्षों में जनहित की अनेक योजनाएं चलाई हैं। संध्या कौशिक ने बृहस्पतिवार को गांव जाजनपुर में करीब 42 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

उन्होंने गांव के शिव मंदिर से करनाल-पिहोवा रोड तक सड़क, अनुसूचित जाति की दो चौपाल व स्कूल के मेन गेट वाली गली का उद्घाटन किया। संध्या कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चलाई गई आयुष्मान भारत बहुत बड़ी योजना है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों को किसी भी प्रकार की बीमारी पर होने वाले पांच लाख रुपये तक के खर्च को सरकार वहन कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य करवा रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच कृष श्योकंद, बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा, देशराज, राय सिंह, मिया सिंह, कर्मबीर, गौरव, सुभाष, राजा राम, सतप्रकाश, अनिल व सतपाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी