न्यूमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को लगाए पीसीवी के टीके

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को न्यूमोनिया व दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान पीसीवी चलाया गया। डॉ. रजनीश ने बताया कि न्यूमोनिया व दिमागी बुखार से बचाव के लिए डेढ़ महीने के बच्चे को टीके लगाए जाएंगे। फिर साढ़े तीन महीने का होने पर व नौ माह का होने पर टीकाकरण किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:08 AM (IST)
न्यूमोनिया से बचाव के लिए बच्चों 
को लगाए पीसीवी के टीके
न्यूमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को लगाए पीसीवी के टीके

संस, राजौंद : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को न्यूमोनिया व दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान पीसीवी चलाया गया। डॉ. रजनीश ने बताया कि न्यूमोनिया व दिमागी बुखार से बचाव के लिए डेढ़ महीने के बच्चे को टीके लगाए जाएंगे। फिर साढ़े तीन महीने का होने पर व नौ माह का होने पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये टीके लगवाने बच्चों के लिए अनिवार्य हैं। बाजार में इस टिकट की कीमत 3000 बताई गई है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह निशुल्क लगाया जा रहा है। डॉ. रजनीश ने बताया कि इसके लिए राजौंद क्षेत्र के 21 केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर अनिल, जितेंद्र, सुदेश, दर्शना व पार्षद प्रतिनिधि सतनाम ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी