पोस्टरों और स्किट से अर्थव्यवस्था की स्थिति को किया उजागर

आरकेएसडी कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र में सोमवार को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आज की भारतीय अर्थव्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरवीएस समिति के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी व सांध्यकालीन सत्र के प्रधान एडवोकेट नवनीत गोयल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:15 AM (IST)
पोस्टरों और स्किट से अर्थव्यवस्था की स्थिति को किया उजागर
पोस्टरों और स्किट से अर्थव्यवस्था की स्थिति को किया उजागर

जागरण संवाददाता, कैथल :

आरकेएसडी कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र में सोमवार को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आज की भारतीय अर्थव्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरवीएस समिति के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी व सांध्यकालीन सत्र के प्रधान एडवोकेट नवनीत गोयल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने अपने व्याख्यानों, स्वयं निर्मित पोस्टरों और स्किट के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को उजागर किया। प्रधान नवनीत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में आ रही मंदी पर उल्लेख कर इसे सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया। कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने भी आज की अर्थव्यवस्था पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. मोनिका गुप्ता, प्रो. श्वेता गुप्ता की देखरेख में हुआ। मंच का संचालन विभाग के विद्यार्थी यशपाल व प्रियंका ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रियंका प्रथम, सोनू ने द्वितीय, रितिक तृतीय रही। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रो. अजय, प्रो. अंकित, प्रो. हिमानी शामिल रही। इस मौके पर डॉ. विरेंद्र गोयल, प्रो. मनोज बंसल, अनुराधा, रेनू जांगड़ा, प्रो रेखा गुप्ता, प्रो आशा, रूपिद्र कौर, नीतिका, नैंसी अरोड़ा, कुसुम लता सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी