आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मिल रहा लाभ: डीसी

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना दुनिया की पहली ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो मजबूर और बेसहारा लोगों को महंगे इलाज की सुविधा प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 10:01 AM (IST)
आयुष्मान योजना के तहत गरीबों  को मिल रहा लाभ: डीसी
आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मिल रहा लाभ: डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना दुनिया की पहली ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो मजबूर और बेसहारा लोगों को महंगे इलाज की सुविधा प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान कर रही है। बामुश्किल दो वक्त की रोटी कमाने वाला गरीब मजदूर जब किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होता है तो महंगे इलाज के चलते ऐसी स्थिति में व्यक्ति आखिर जिदगी से हार जाता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने ऐसे लोगों के अंदर एक उम्मीद की किरण जगाई है। इस योजना से ऐसे व्यक्तियों का लाभ मिल रहा है, जो जिदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, मुफ्त इलाज की सुविधा पाकर उन्हें नई जिदगी मिली है।

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना से जिला के गरीब आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। जिला कैथल में आयुष्मान भारत योजना के तहत सामान्य जिला अस्पताल सहित नगर के तीन निजी अस्पताल जिनमें सिग्नस अस्पताल, शाह अस्पताल तथा गणपति अस्पताल शामिल हैं, जहां मरीजों को उपचार हो रहा उपलब्ध है।

जिला में अब तक एक लाख 50 हजार गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 79121 परिवार आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं। इनमें 58 हजार 421 ग्रामीण तथा 20 हजार 700 शहरी क्षेत्र के परिवार शामिल हैं। अब तक जिला में 700 से अधिक रोगियों ने इस योजना के तहत मुफ्त ईलाज करवाकर स्वस्थ जीवन प्राप्त किया है। इनमें सामान्य अस्पताल में 300, सिग्नस अस्पताल में 300 तथा अन्य सूचिबद्ध अस्पतालों में 100 लोगों ने ईलाज करवाया है।

बाक्स- 1.25 करोड़ रुपये मरीज के इलाज पर खर्च : डीसी

उन्होंने बताया कि 1.25 करोड़ रूपये अब तक मरीज के इलाज पर खर्च हो चुका है। इनमें सिग्नस अस्पताल में किए गए इलाज पर 90 लाख, सामान्य अस्पताल में 20 लाख, शाह अस्पताल में 10 लाख तथा अन्य अस्पतालों में 5 लाख रूपये का खर्च शामिल है। यह क्लेम एमाउंट आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों का प्रदान किया गया, जहां रोगियों का इलाज किया गया है।

chat bot
आपका साथी