जिले में 795 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 09:17 AM (IST)
जिले में 795 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान : डीसी
जिले में 795 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में स्थित सभी 795 मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

जिले में 7 लाख 57 हजार 240 मतदाताओं के लिए 795 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 633 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र व 162 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में स्थापित हैं। इन मतदाताओं में 4 लाख 5 हजार 461 पुरुष मतदाता हैं, 3 लाख 51 हजार 768 महिला मतदाता व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 592 सर्विस वोटर हैं। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने तथा मतदान केंद्र पर उनकी सुविधा के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा में 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में 206 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 184 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में 17 स्टैटिक सर्विलेंस टीम, 6 वीडियो सर्विलेंस टीम, 4 वीडियो व्यूविग टीम, 12 क्रलाईंग स्कवायड, 4 अकाउंटिग टीमें गठित की गई हैं। 4 सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 421 माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 1950 व चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष 01746-235150, 235151 तथा 235252 पर कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित सुझाव या शिकायत दर्ज करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी