आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने किया नकदी और सामान बरामद

नववर्ष की रात को शहर की नरवानिया बिल्डिंग और आसपास की नौ दुकानों में सेंधमारी करने के आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। सीआइए टू पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:20 PM (IST)
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस  ने किया नकदी और सामान बरामद
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने किया नकदी और सामान बरामद

जागरण संवाददाता, कैथल :

नववर्ष की रात को शहर की नरवानिया बिल्डिंग और आसपास की नौ दुकानों में सेंधमारी करने के आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। सीआइए टू पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा था। गिरोह के सदस्यों से सात हजार, लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल बरामद की है। इस गिरोह से जुड़े दो आरोपित दूसरे मामलों में जेल में बंद हैं, जिन्हें 28 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाया जाएगा।

ज्ञात रहे कि सीआइए-टू पुलिस ने कांगथली बस अड्डा के नजदीक स्थित दुकानों से सेंधमारी मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो आरोपितों ने बताया कि एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक जनवरी की रात कैथल की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। यह चोर गिरोह 19 फरवरी की शाम कैथल क्षेत्र में तीसरी चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से कार में सवार होकर आया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने 20 फरवरी की शाम असंध बाइपास सफीदों दबिश देते हुए आरोपित दीपक उर्फ दीप निवासी सफीदों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि आरोपित हरदीप उर्फ मेहरु व सुशील उर्फ बेरवाल निवासी सफीदों उसके अच्छे मित्र है। आरोपित नशे के आदी हैं। 2 जनवरी की रात को आरोपितों ने नरवानिया बिल्डिंग में करीब नौ दुकानों को निशाना बनाया। आरोपित के कब्जे से सात हजार की नकदी, लोहे की रॉड व बाइक बरामद की।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने 19 फरवरी को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें हरदीप उर्फ मेहरु, सुशील उर्फ बेरवाल, गो¨बद व संदीप शामिल था। आरोपित हरदीप व सुशील बेरवाल ने सफीदों निवासी साथी दीप उर्फ दीपक के साथ मिलकर नरवानियां बिल्डिंग व आसपास की कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित हरदीप व सुशील की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी