चिताजनक: बिना मास्क पहने 18 हजार लोगों से वसूले 90 लाख

कोरोना को लेकर लोगों में लापरवाही के स्तर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पुलिस ने बिना मास्क वाले 18 हजार से ज्यादा लोगों के चालान किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:04 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:04 AM (IST)
चिताजनक: बिना मास्क पहने 18  हजार लोगों से वसूले 90 लाख
चिताजनक: बिना मास्क पहने 18 हजार लोगों से वसूले 90 लाख

जागरण संवाददाता, कैथल: कोरोना को लेकर लोगों में लापरवाही के स्तर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पुलिस ने बिना मास्क वाले 18 हजार से ज्यादा लोगों के चालान किए हैं। इनसे मौके पर 90 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है। डीसी सुजान सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए लोग अलर्ट हो जाएं। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। बिना कार्यों के घरों से बाहर नहीं निकले और यदि घर से बाहर जरूरी कार्य से निकले हैं तो मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसका चालान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक एक लाख 30 हजार 659 व्यक्तियों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है। जिन व्यक्तियों पास एंड्रायड फोन नहीं है, वे 1921 पर मिस कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

यह एप बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं। इसके अलावा इस एप से कोविड-19 हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का जांच कर सकते हैं।

कोविड केयर हेल्प लाइन भी है

सुजान सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 केयर हेल्पलाइन एप जारी किया है। आम व्यक्ति इस एप को एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है। इससे आमजन को एक ही क्लिक से कोविड सैंपल कलेक्शन सेंटर की जानकारी मिलेगी। लोकेशन के आधार पर संबंधित व्यक्ति को उसके नजदीक पड़ने वाले पांच केंद्रों की सूची उपलब्ध होगी। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी पैरामेडिकल स्टाफ का संपर्क नंबर भी मुहैया हो जाएगा। इस एप का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति सीधा स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क कर सकता है। एप का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति कोविड-19 के विषय पर जारी हेल्पलाइन नंबर 1075 के साथ-साथ चिल्ड्रन हेल्पलाइन 1098, वुमन हेल्पलाइन 1091 तथा 1950 पर भी संपर्क कर सकता है। डैशबोर्ड के माध्यम से जिला में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी, जिसमें एक्टिव केस, कन्फर्म केस, रिकवर केस, रिकवरी रेट, आइसोलेशन आदि की विस्तृत जानकारी भी एप के माध्यम से मिलेगी।

chat bot
आपका साथी