बिना जरूरी कार्य घरों से निकलने वालों पर सख्त हुई पुलिस

लॉकडाउन के दौरान अपने गली मोहल्ले में निकलने वाले युवाओं पर पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। लॉकडाउन के दौरान मुख्य चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी पहले से बनी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 09:00 AM (IST)
बिना जरूरी कार्य घरों से निकलने  वालों पर सख्त हुई पुलिस
बिना जरूरी कार्य घरों से निकलने वालों पर सख्त हुई पुलिस

संस, पूंडरी : लॉकडाउन के दौरान अपने गली मोहल्ले में निकलने वाले युवाओं पर पुलिस ने अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। लॉकडाउन के दौरान मुख्य चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी पहले से बनी हुई थी। पुलिस के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि शहर के बीच गलियों में युवा घूमने से बाज नहीं आ रहे। गलियों में बिना वजह घूमने वाले युवाओं पर नकेल कसने के लिए डीएसपी कृष्ण कुमार स्वयं पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिना वजह बाहर घूम रहे युवाओं और आम जन को खूब फटकार लगाई। कृष्ण कुमार ने कहा कि लॉकडाउन आम जन की सुरक्षा के लिए किया गया है। अगर लोग ही इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सरकार के सभी प्रयास विफल हो जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

chat bot
आपका साथी