नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

रिअरेस्ट स्टाफ कैथल की टीम ने प्लाइवुड विक्रेता नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:34 PM (IST)
नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में जमानत मिलने के बाद फरार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल :

रिअरेस्ट स्टाफ कैथल की टीम ने प्लाइवुड विक्रेता नरेंद्र अरोड़ा हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा था। आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि रिअरेस्ट स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ¨सह व एएसआइ सुरजीत ¨सह की टीम ने कुख्यात आरोपित नरेश उर्फ नेशा निवासी कमौदा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया आरोपित नरेश को अदालत ने 10 मार्च 2009 को बरी कर दिया था, लेकिन सरकार ने फैसले के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में अपील की। जहां दोषी को 10 फरवरी 2014 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। आरोपित ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सात नवंबर 2015 को जमानत हासिल कर ली थी। सात सितंबर 2018 को सर्वोच्च न्यायालय ने उक्त मामले में दोषी की सजा को यथावत रख उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में लिप्त एक आरोपित कैथल पुलिस के साथ जींद में हुई मुठभेड़ में मारा गया था जबकि तीन को पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपित भी इस मामले से जुड़ा हुआ था।

chat bot
आपका साथी