श्रेया और तनु के बनाए चित्र एजुसेट पर होंगे लाइव

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल क्योड़क में कार्यरत हिदी प्राध्यापक डा. विजय चावला ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल कैसे करें कहानी का नाट्य रूपांतरण विषय पर एक वीडियो बनाकर राज्य शैक्षिक शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम भेजी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:29 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:29 AM (IST)
श्रेया और तनु के बनाए चित्र  एजुसेट पर होंगे लाइव
श्रेया और तनु के बनाए चित्र एजुसेट पर होंगे लाइव

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल क्योड़क में कार्यरत हिदी प्राध्यापक डा. विजय चावला ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल कैसे करें कहानी का नाट्य रूपांतरण विषय पर एक वीडियो बनाकर राज्य शैक्षिक शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम भेजी थी। परिषद की विषय विशेषज्ञ की टीम ने उनके वीडियो का मूल्यांकन किया गया था। विषय विशेषज्ञ डा. योगेश वशिष्ठ ने समय-समय पर वीडियो में अमूल्य सुझाव प्रदान किए। चावला ने बताया कि इस वीडियो के लिए कक्षा नौवीं की श्रेया व तनु ने विषय से संबंधित चित्र तैयार किए, जिसे उन्होंने वीडियो में शामिल किया ताकि विषय रुचिकर व आकर्षक बन सके। चावला ने बताया कि इससे पूर्व भी इन दोनों बच्चों के बनाए चित्र दीक्षा पोर्टल पर लाइव हो चुके है। उनके द्वारा तैयार कैसे करें, कहानी का नाट्य रूपांतरण का वीडियो पूरे हरियाणा के कक्षा 12वीं के बच्चों को एजुसेट पर लाइव दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी