जिलेभर में 73.53 प्रतिशत हुआ मतदान : डीसी

जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान सम्पन्न हो गया। चारों सीटों पर 72.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कैथल विधानसभा क्षेत्र में 73.30 प्रतिशत गुहला विधानसभा क्षेत्र में 73.23 प्रतिशत कलायत विधानसभा क्षेत्र में 75.20 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:40 AM (IST)
जिलेभर में 73.53 प्रतिशत हुआ मतदान : डीसी
जिलेभर में 73.53 प्रतिशत हुआ मतदान : डीसी

जागरण संवाददाता कैथल : जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान सम्पन्न हो गया। चारों सीटों पर 72.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कैथल विधानसभा क्षेत्र में 73.30 प्रतिशत, गुहला विधानसभा क्षेत्र में 73.23 प्रतिशत, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 75.20 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में चलाई गई स्वीप गतिविधियों का व्यापक असर मतदाताओं में देखने को मिला है। इन्हीं गतिविधियों का परिणाम है कि मतदान प्रतिशत के मामले में कैथल जिला प्रदेश के टॉप जिलों में रहा है।

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी राहुल हुड्डा, कैथल विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी कमलप्रीत कौर, गुहला विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी शशि वंसुधरा तथा कलायत विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक चौधरी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी निभाते हुए शांति-पूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाया। चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिग पार्टियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के अतिरिक्त संपूर्ण चुनाव सामग्री आरकेएसडी कॉलेज, आईजी कॉलेज तथा डीएवी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करवाई, जहां अब 24 अक्तूबर को मतगणना होगी। बाक्स-

लघु सचिवालय में स्थापित किया गया था कंट्रोल रूम

मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम तथा मीडिया सेंटर का भी दौरा किया। यहां लगाई गई एलइडी पैनल के माध्यम से जिला के मतदान केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लाइव देखी। उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए कि वे सभी मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज की समय-समय पर जांच करते रहे। इसके बाद डीसी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के कार्यालय में बनाए गए मीडिया सेंटर, एमसीएमसी सेंटर का भी दौरा किया और न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया की निगरानी के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों पर आने वाले प्रत्येक खबर को निर्वाचन कार्यालय की जानकारी में अविलंब लाया जाए, ताकि उस पर समय रहते एक्शन लिया जा सके। वहीं आयुक्त विनीत गर्ग, सामान्य पर्यवेक्षक राजेश शर्मा व बिपिन मांझी ने भी डीसी व एसपी के साथ बूथों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी