चाय की चुस्कियों के साथ लोग ले रहे चुनावी चटकारे

विधानसभा चुनावों को लेकर हर किसी की जुबान पर चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। दुकानों के अलावा चाय की रेहड़ी लगाने वालों पर भी जो लोग आ रहे हैं वे चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चटकारे ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:07 AM (IST)
चाय की चुस्कियों के साथ लोग ले रहे चुनावी चटकारे
चाय की चुस्कियों के साथ लोग ले रहे चुनावी चटकारे

जागरण संवाददाता, कैथल : विधानसभा चुनावों को लेकर हर किसी की जुबान पर चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। दुकानों के अलावा चाय की रेहड़ी लगाने वालों पर भी जो लोग आ रहे हैं वे चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चटकारे ले रहे हैं। दैनिक जागरण की टीम ने कुछ चाय की दुकानों व रेहड़ियों का दौरा किया और वहां चाय पी रहे लोगों से बातचीत की। टीम पहले एमआइटीसी कालोनी स्थित असलम खान की चाय की रेहड़ी पर पहुंची। यहां चाय पी रहे कुलदीप चंदाना ने कहा कि चुनाव आने पर ही नेता घरों से निकलकर लोगों के पास पहुंचते हैं। नेता तो एक बार ही आते हैं उसके बाद पांच सालों तक लोगों को ही नेताओं के पास जाना पड़ता है। सोनू हरसौला ने कहा कि वोट तो सभी पार्टियों के उम्मीदवार मांग रहे हैं। हम वोट उसी नेता को देंगे जो शहर का विकास भी करेगा। लक्ष्मन सिंह ने कहा कि यही समय होता है नेताओं से छोटे-मोटे काम करवाने का। विधायक बनने के बाद तो नेताओं से मिलना ही मुश्किल हो जाता है काम करवाना तो दूर की बात है। उसके बाद टीम नागरिक अस्पताल के बाहर लगी चाय की रेहड़ी पर गई। वहां भी चुनावों को लेकर चर्चा हो रही थी कि इस बार कौनसा उम्मीदवार जीत हासिल कर सकेगा। अब माहौल ऐसा बन चुका है कि जिसे भी देखो वह चुनावों में ही व्यस्त है।

chat bot
आपका साथी