बिहार के 122 प्रवासी मजदूरों को रवाना किया: एसडीएम कमलप्रीत

एसडीएम कमलप्रीत कौर ने कहा कि शुक्रवार को बिहार के 122 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से उन्हें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक भिजवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 09:13 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 09:13 AM (IST)
बिहार के 122 प्रवासी मजदूरों को  रवाना किया: एसडीएम कमलप्रीत
बिहार के 122 प्रवासी मजदूरों को रवाना किया: एसडीएम कमलप्रीत

जागरण संवाददाता, कैथल: एसडीएम कमलप्रीत कौर ने कहा कि शुक्रवार को बिहार के 122 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गृह क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से उन्हें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आए।

एसडीएम कमलप्रीत कौर ने कहा कि डीसी सुजान सिंह के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को भेजने को उनके गृह क्षेत्र में भेजने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों का अपने घर जाने के लिए सरल पोर्टल पर आवेदन जारी हैं। सरल पोर्टल पर किए गए आवेदनों के तहत उनसे मोबाइल पर संपर्क करके उन्हें राधा स्वामी सत्संग भवन में बुलाया जाता है। इस स्थान पर उनको खाना, रहना व अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। प्रवासी मजदूरों को ससम्मान बैठाकर उनके गृह क्षेत्र में भेजा गया। जिला से अभी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, असम, अरूणाचल प्रदेश और बिहार प्रवासी मजदूर को उनके घर क्षेत्र में भिजवाया जा चुका है। शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों के लिए एक परिवार की भांति सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई। मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए इनका विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, धर्मवीर प्रजापति, सुशील शर्मा और रामपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी