जड़ी बूटी दिवस पर औषधीय, फलदार व छायादार पौधे वितरित किए

विश्व स्तरीय जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार शाखा सीवन की ओर से औषधीय फलदार व छायादार पौधे वितरित किये।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:39 AM (IST)
जड़ी बूटी दिवस पर औषधीय, फलदार  व छायादार पौधे वितरित किए
जड़ी बूटी दिवस पर औषधीय, फलदार व छायादार पौधे वितरित किए

संवाद सहयोगी, सीवन :

विश्व स्तरीय जड़ी बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार शाखा सीवन की ओर से औषधीय, फलदार व छायादार पौधे वितरित किये। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान युवा प्रभारी राम निवास ने बताया की देश की व विश्व की समस्या बनता प्रदूषण आज जन मानस को बीमारियों की ओर धकेल रहा है। इसका सबसे बड़ा इलाज हम धरा का संतुलन बना कर व पौधा रोपण करके ही कर सकते है। इस समय हरियाणा में वृक्षों की संख्या बहुत कम है। जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। शुद्ध पर्यावरण के बिना गुजारा नहीं। उन्होंने कहा कि हमें हर खुशी के अवसर पर पौधा रोपण करना चाहिए व पौधों की देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर सीवन में अमरूद, जामुन, बहेड़ा, तुलसी, गिलोए, शीशम, आम आदि के 50 पौधे वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी सज्जन सिंह, युवा प्रभारी रवि कुमार, लाडी भारती, योग शिक्षक धूप सिंह, नरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, राम, संगीता कुमारी, गौरव, अंकित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी