व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका : मेजर सिंह

डीएवी कालेज चीका के एनएसएस शिविर के समापन समारोह में गुरु नानक खालसा कालेज करनाल के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि एनएसएस का विद्यार्थी समाज के प्रति जवाबदेही होता है।ंवाद सहयोगी गुहला-चीका डीएवी कालेज चीका के एनएसएस शिविर के समापन समारोह में गुरु नान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 06:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 06:16 AM (IST)
व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका : मेजर सिंह
व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका : मेजर सिंह

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: डीएवी कालेज चीका के एनएसएस शिविर के समापन समारोह में गुरु नानक खालसा कालेज करनाल के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि एनएसएस का विद्यार्थी समाज के प्रति जवाबदेही होता है। एक बेहतर समाज के निर्माण में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एनएसएस के स्वयं सेवक अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए जीते हैं। यह अनेक अवसरों पर देखा और परखा भी गया है कि जब जब राष्ट्रीय आपदा का समय आया है उसमें एनएसएस के वालंटियर ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। यह सब एनएसएस में प्रवेश के माध्यम से संभव होता है। डा. मेजर सिंह ने कहा कि विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर एनएसएस की गतिविधियां विद्यार्थी के व्यक्तित्व का बेहतर विकास करती हैं और उनके व्यक्तित्व में कर्मठता, ईमानदारी, साहस और त्याग की भावना विकसित करती है, इसलिए एनएसएस का स्वयंसेवक सबसे अलग पहचाना जा सकता है।

कॉलेज प्राचार्य डा. रमेश लाल ढांडा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डा. जसविद्र सिंह, एनएसएस अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने एनएसएस में की गई समस्त गतिविधियों की संक्षिप्त रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रो. अवतार सिंह, डा. जसबीर सिंह, डा. वीरेंद्र पाल, डा. नीरज सिंह, डा. सुनील कुमार मौजूद थे।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, सीवन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन के छात्रों ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस रैली की अगुआई रेडक्रॉस काउंसलर डा. रामनिवास शर्मा ने की। स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शर्मा ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है, भीड़भाड़ वाली जगह पर जब तक बहुत आवश्यक न हो न जाए। दो गज की दूरी बनाकर रखें और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। छात्रों ने रैली के दौरान ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर हरपाल सिंह, सुरेश, रमेश, ज्योति, लता, अंशुल खुराना, सुरेश कुमार ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी